00 थैलेसीमिया से पीड़ित हेम्या की मदद के लिए बढ़े हाथ, 20 लाख रुपये जमा हुए
थैलेसीमिया पीड़ित हेम्या

मथुरा में अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से ग्रसित चार साल की बिटिया हेम्या की मदद के लिए कई लोगों ने दिल खोलकर अपना सहयोग दिया है। करीब 20 लाख रुपये जमा हो गए हैं। उसके इलाज के लिए अभी सात लाख रुपये की और जरूरत है। 27 लाख रुपये होने पर मासूम हेम्या का ऑपरेशन किया जाएगा। हेम्या की मदद में आप भी सहयोग कर सकते हैं।

चिकित्सकों के मुताबिक, बच्ची का मैरो ट्रांसप्लांट करना है। इस पर करीब 27 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। मिलाप संस्था ने बच्ची के लिये करीब साढे़ छह लाख रुपये एकत्र भी कर दिए हैं। अमर उजाला फाउंडेशन ने बच्ची के ऑपरेशन में मदद का बीड़ा उठाया है। फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि प्राथमिक तौर पर शामिल की है। अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर बच्ची के इलाज के लिए करीब 80 फीसदी धनराशि का इंतजाम हो गया है।

बचत खाते में सीधे जमा कर सकते हैं
अगर आप आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो सहायता राशि इस अकाउंट (खाता धारक-लोकेश कुमार (बच्ची के पिता) खाता संख्या -0274104000105156 और आईएफएससी कोड-आईबीकेएल 0000274 में जमा की जा सकती है । बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए आर्थिक मदद करने वाले सज्जनों और संस्थाओं के नाम अमर उजाला में प्रकाशित किए जाएंगे।

ये लोग कर चुके हैं मदद 
कुंतल युवा संगठन-51000, लोकेश कुमार-50000, आगरा संजय पैलेस-20000, एससी चाट-10500, प्रबल -11000, वंदना-11000, विनय कुमार-5100, ममता-5000, आईएमपीएस प्रालि-5000 रुपये के अलावा दानवीरों में शिवम गुप्ता, अवनीश कुमार, आनंद कुमार सोनी, राजेंद्र, प्रेम कुमार, नीतू शर्मा, जान्वी सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रतीक अग्रवाल, आरके रोडलाइन्स, अंशुमान जैन, मोहित गर्ग, दीप चंद्र, हरिओम, प्रदीप कुमार, विशाल दीक्षित, दीप्ती गोयल, हरबीर सिंह आदि शामिल हैं।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।