डीएमएसआरडीई के सहयोग से डीआरडीओ में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां 32 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को जूस, फल दिए गए। वहीं, हीमोग्लोबिन कम होने से रक्तदान नहीं कर पाने वाले लोग मायूस हो लौट गए। शिविर का उद्घाटन डीएमएसआरडीई के डायरेक्टर डॉ. एन ईश्वर प्रसाद ने किया। उन्होंने रक्तदान के लिए आए लोगों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में विभाग से हेड वुमेन सेल डॉ. कविता अग्रवाल, डॉ. अब्बास, डॉ. ज्योति, डॉ. विनीता, कर्नल जगदीप, डॉ. हर्ष कुमार रहे। शिविर को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार का विशेष योगदान रहा। सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। शिविर में उर्सला की ब्लड बैंक की टीम से डॉ. नेहा आहूजा, काउंसलर प्रीति वाजपेयी, नेहा गुप्ता, संगीता वर्मा, शैलेंद्र कुमार, राहुल सिंह, सतेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप कुमार और बृजेंद्र मिश्रा ने रक्तदान कराया।