00 अमर उजाला फाउंडेशन की पहल
Blood donation

अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविरों में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। 40 डिग्री से ऊपर की भीषण गर्मी और उमस के बीच दूसरों की जान बचाने के लिए हजारों लोगों ने रक्तदान कर स्वस्थ भारत के निर्माण की मुहिम में अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविरों में कई जगह लोग घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। किसी अनजान की जान बचाने का जज्बा महादानियों में देखते ही बनता था। पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओं ने उत्साह दिखाया, वहीं 60 वर्ष से ऊपर के कई वरिष्ठ नागरिकों ने रक्तदान कर दूसरों को भी अमर उजाला फाउंडेशन की इस मुहिम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कई रक्तदाता ऐसे थे, जो 100 से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुके थे। गाजियाबाद के डॉ. अरविंद डोगरा 112वीं बार, तो जिम प्रशिक्षक जावेद 113वीं बार रक्तदान कर महादानी बने। विकलांगों ने भी रक्तदान अभियान में हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक महादानी को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र वितरित किए गए। राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल की वजह से लोगों में रक्तदान को लेकर गजब का उत्साह दिखा। इस अवसर पर यहां अमर उजाला की तरफ से लोगों को हनुमान चालीसा भी बांटी गई।

Share:

Related Articles:

0