00 डोरीलाल अग्रवाल दिव्यांग छात्रवृत्ति- 2019 के लिए आवेदन आज से
डोरीलाल अग्रवाल दिव्यांग छात्रवृत्ति- 2019 के लिए आवेदन आज से

डोरी लाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति- 2019 के लिए आवेदन रविवार, 1 सितम्बर, 2019 से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया सोमवार, 30 सितंबर, 2019 तक चलेगी। इसका आयोजन विकलांग सहायता संस्था मथुरा की आगरा शाखा और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के सचिव प्रेम चंद जैन ने दी।

जैन ने बताया, ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राएं जो बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, बीएड, एमएड, डीएलएड, एलएलबी, एलएलएम, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, एमएस, एमडी, बीटेक अथवा एमटेक, एमफिल और पीएचडी में किसी भी राजकीय कॉलेज में नियमित पढ़ाई कर रहे हैं, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए नाम, कक्षा और मोबाइल नंबर ई-मेल पर vssagra2017@gmail.com भेजना होगा। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2019 है।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. एमसी गुप्ता ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम, हाथ, पैर कटे, पोलियो ग्रस्त, मूक-बधिर, दृष्टिहीन और मानसिक दिव्यांगता से ग्रस्त छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए चयन मेरिट पर होगा। चयनित छात्र-छात्राओं को 12 हजार से 24 हजार रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2018 में 16 राज्यों के 140 जिलों के 139 छात्र-छात्राओं को 22 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई थी।

पुन: करना होगा आवेदन-
संस्था के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं ने जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है तथा इस वर्ष अन्य किसी कक्षा में दाखिला लिया है, उन्हें इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए फिर आवेदन करना होगा। ऐसे विद्यार्थी जन्हें पिछले वर्ष छात्रवृत्ति मिली थी, जिनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है और अभी पढाई कर रहे हैं, उन्हें मई-जून 2019 में उत्तीर्ण कक्षा की स्व-प्रमाणित अंक तालिका vssagra2017@gmail.com पर शीघ्र भेजनी होगा। इस वर्ष की छात्रवृत्ति के लिए उन्हें दोबारा आवेदन करना नहीं होगा।

- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर
- फॉर्म भरकर भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
- मेरिट के आधार पर होगा छात्रवृत्ति के लिए चयन

Share:

Related Articles:

0