00 अमर उजाला फाउंडेशन, दिव्यांग सेवा चैरिटेबिल ट्रस्ट के सहयोग से सात दिव्यांगों को मिली नौकरी
अमर उजाला फाउंडेशन, दिव्यांग सेवा चैरिटेबिल ट्रस्ट के सहयोग से सात दिव्यांगों को मिली नौकरी

अमर उजाला फाउंडेशन और दिव्यांग सेवा चेरीटेबिल ट्रस्ट के सहयोग से आगरा के कमला नगर स्थित सुमित राहुल गोयल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही हैl यहां तीन महीने के कोर्स में रेलवे, एसएससी, बैंक समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। हाल ही में इस कोचिंग सेंटर से सात दिव्यांगजनों को नौकरी मिली हैl शारीरिक रूप से भले ही वे दिव्यांग हैं, लेकिन जब उन्हें नौकरी मिली तो वो भी आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े हो गए। 

कॅरियर और व्यक्तिगत विकास के लिए काउंसलिंग भी की जाती है। यहां कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण सात दिव्यांगों की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी लगी है। इन दिव्यांगों को सोमवार, 1 अप्रैल, 2019 को सेंटर पर सम्मानित किया गया। 

कोचिंग के लिए दिव्यांग संपर्क करें-

कोचिंग में तैयारी के लिए दिव्यांग 9410666978, 8279392905, 9870900051 पर संपर्क कर सकते हैं। दिव्यांग को अपने साथ फोटो, आधार कार्ड की फोटो कापी, विकलांगता प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। कोचिंग सेंटर प्रभारी अभिताब सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अचिंत उपाध्याय, रंजन शर्मा और शैलेंद्र सिंह नरवार ने दिव्यांगों से कोचिंग में पंजीकरण कराने की अपील की है। 

नौकरी पाने वाले दिव्यांग बोले - 

पिताजी का देहांत हो चुका है। घर में छोटी बहन और मां है। साढ़े नौ हजार रुपये मासिक की नौकरी मिली है। अब वह अपने परिवार का खर्च उठा सकेगा। - अरुण बघेल, बाह

कोचिंग में तैयारी से सहारा मिला और नोएडा में नौकरी लगी है। परिजन खुश हैं। आर्थिक स्थिति सही नहीं है, नौकरी लगने के बाद मैं भी अपने पैरों पर खड़ा हो गया। - माताप्रसाद, डौकी

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रुपये नहीं थे, यहां पढ़ाई की। शिक्षक बेहतर ढंग से पढ़ाई कराते हैं। अन्य दिव्यांग भी कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं। - दीपक कुमार,  टूंडला

इंगलिश स्पीकिंग भी मैंने यहीं सीखी। इंटरव्यू अंग्रेजी में हुआ, इसका फायदा मिला। पिताजी का देहांत हो चुका है। नौकरी से बड़ी राहत मिली है।- राजकुमार, यमुनाब्रिज

अमर उजाला फाउंडेशन और ट्रस्ट ने निशुल्क कोचिंग शुरू कराकर बड़ी सुविधा दी है। दिव्यांग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। नौकरी भी मिल रही है। - प्रवीण कुमार, मथुरा

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ कंप्यूटर का कोर्स भी कराया जाता है। निशुल्क तैयारी हुई और अब नौकरी लगने से दोहरी खुशी मिली है। - जयप्रकाश, फिरोजाबाद

Share:

Related Articles:

0