00 डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति-2018 के लिए आवेदन फॉर्म 30 तक ही मिल पाएंगे।
डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति-2018 के लिए आवेदन फॉर्म 30 तक ही मिल पाएंगे।

डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति-2018 के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 सितम्बर और फॉर्म भरकर भेजने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर है। उल्लेखनीय है कि इसका आयोजन विकलांग सहायता संस्था मथुरा की आगरा शाखा और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राएं जो बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी., बी.एड., एल.एल.बी., एम.ए., एम.कॉम,एम.एस.सी.,एम.ए़ड, एम.सी.ए.,एम.बी.ए.,एम.डी., एम.ए.एस, बी.टेक अथवा एम.टेक में किसी भी राजकीय कॉलेज में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे हैं, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए (अपना नाम, कक्षा जिसमें पढ़ रहे हैं तथा अपना मोबाइल नंबर) अपनी जानकारी इस ई- मेल vssagra2017@gmail.com पर भेजकर प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। 
  • आवेदन फॉर्म भरकर भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।
  • इसके बाद फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रवृत्ति के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • चयनित छात्र-छात्राओं को बारह हजार रुपए से पच्चीस हजार रुपए प्रतिमाह तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों 8077034641, 8279813732, 8279392905 और 8630471986 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है तथा इस वर्ष अन्य किसी कक्षा में दाखिला लिया है, उन्हें इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए फिर से आवेदन करना होगा। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को 2017-18 में छात्रवृत्ति मिल चुकी है, उत्तीर्ण की गई कक्षा की स्व-प्रमाणिक अंक तालिका स्पीड पोस्ट द्वारा संस्था के सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, 408, टावर-1, कावेरी कोत्सुभ (कामायनी अस्पताल के सामने), भावना हाउसिंग स्टेट रोड, सिकंदरा, आगरा-282007 पर पर जल्द भेजना होगा। इस वर्ष की छात्रवृत्ति के लिए उन्हें दोबारा आवेदन करना नहीं होगा।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।