अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म का आयोजन पुलिस मॉडर्न स्कूल, मुरादाबाद किया गया | अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म का आयोजन पुलिस मॉडर्न स्कूल, मुरादाबाद किया गया |
ट्रैफिक नियम, डिटेक्टिव गट्टू, जादुई पेंसिल, जैसी फिल्मों ने 400 विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने, दैनिक जीवन में अच्छे व्यवहार करने और नित्य अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया |
हर फिल्म अपनी कहानी से बच्चों के मन में एक गहरी पैठ बनाती हैं और बेहतरीन सीख भी देती है। कथानक की बात की जाए तो किसी फिल्म में देशभक्ति है, तो किसी में किरदार अपने चरित्र से बच्चों के मन में बेस भूत-प्रेतों के डर को भगाता है।
किसी में दादी अपने अनुभवों की घुट्टी पिलाती नज़र आती है, तो कोई फिल्म अपने नन्हे सिपाही के किरदार से सबका मन मोह लेती है। कहीं रिश्तों का ताना-बाना है, तो कहीं करामाती कोट की कहानी।