अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म का आयोजन आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुध बाजार, मुरादाबाद में किया गया | ट्रैफिक नियम, डिटेक्टिव गट्टू,जादुई पेंसिल, जैसी फिल्मों ने 120 विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने, दैनिक जीवन में अच्छे व्यवहार करने और नित्य अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया | हर फिल्म अपनी कहानी से बच्चों के मन में एक गहरी पैठ बनाती हैं और बेहतरीन सीख भी देती है।
