चिकित्सा और पुनर्वास के लिए तेज़ाब से पीड़ित ज़िंदगियों को ज़रूरत है आपकी मदद कीl आप 'AMAR UJALA FOUNDATION ACID VICTIM EMPOWERMENT FUND' के नाम से चेक दे सकते हैंl आपकी सहयोग राशि पर 80जी के तहत टैक्स में भी छूट मिलेगीl
गौरतलब हो कि अमर उजाला फाउंडेशन तेज़ाब से पीड़ितों के उपचार और पुनर्वास के लिए कार्य कर रहा हैं। इस समय फाउंडेशन के पास करीब 120 तेजाब पीड़ित हैं। इनका उपचार फाउंडेशन द्वारा दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और वाराणसी में करवाया जा रहा है। समय-समय पर प्लास्टिक सर्जरी के लिए भी कैंप का आयोजन किया जाता हैl तेजाब पीड़ितों को शिक्षा व रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं।