वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में दिनांक 18 अगस्त, 2018 (शनिवार) को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों के बारे में बताया।
अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए, बेहतर नागरिक बन एक सभ्य समाज के निर्माण में विद्यार्थी अपना योगदान कैसे दे सकते हैं, पर भी एसएसपी ने चर्चा कीl
एसएसपी ने विद्यार्थियों को डायल-100 व वुमेन पॉवर लाइन- 1090 की उपयोगिता और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने खुलकर एसएसपी से कई सवाल भी पूछे।