श्रावस्ती के शाहपुर बरगदवा गांव के राम मुनेश्वर की एक बेटी बीएसी करके एएनएम का कोर्स कर रही है। इंटर पास करके आई बड़ी बहू सुशीला को भी उन्होंने एएनएम का कोर्स कराया और आज वह एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। राम मुनेश्वर का दिमाग एकदम साफ है कि बेटियों को अच्छी पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनाने के फायदे ही फायदे हैं। पढ़ी-लिखी बेटी पढ़े-लिखे घर में जायेगी और बोझ नहीं बनेगी, परिवार की उन्नति में मददगार होगी।
- Home
- Videos
- Empowerment
- स्मार्ट बेटियां: बाल विवाह के खिलाफ सशक्तीकरण
- बिना भेदभाव हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दी | राम मुनेश्वर | बड़े बदलाव की छोटी कहानियां