अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 11 मई, 2016 को पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित दून पब्लिक स्कूल में रक्षासूत्र कार्यक्रम के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के ए.सी.पी. मुनीष सहगल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट सुरक्षा के लिए पहनों पलिस से बचने के लिए नहींl
इस दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl एसीपी ने स्टूडेंटस से पूछा कि कितने लोग गाड़ी चलाते हैं। इस सवाल के उत्तर में ज्यादातर बच्चों ने अपने हाथ उठा दिए। एसीपी ने कहा कि जब आप नाबालिग है तो गाड़ी क्यों चलाते हैं? ऐसी स्थिति में यदि आपको कुछ हो जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि यदि नियम बनाए गए हैं, तो उनका पालन भी किया जाना चाहिएl उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों को गाडियां नही देनी चाहिए।
विद्यालय के छात्र पीयूष ने पूछा कि जब भी कोई वी.वी.आई.पी. आते हैं तो ट्रैफिक रोककर आम जनता को क्यों परेशान करते हैं? एसीपी ने बताया कि यह एक प्रोटोकॉल डयूटी है। पब्लिक ने जनप्रतिनिधि चुना हैं, जिसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। ऐसी स्थिति में भी हम यह ख्याल रखते हैं कि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो और इसके लिए रुट डायवर्ट भी कर देते हैं। ऐसे में एंबुलेंस को भी हम जाम से निकलने में मदद करते हैl