28 सितम्बर, 2018 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मेरठ के पंजाब लाइन्स स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में यातायात पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से रु-ब-रु कराते हुए कहा कि युवा अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए पुरी जिद्दोजहद करते हुए, आगे टेम्पर, पीछे टेम्पर और मजबूत सा कवर लगवाते हैंl परंतु बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैंl क्या मोबाइल आपके सिर से ज्यादा कीमती है क्या?