00 पीलीभीत के पूरनपुर विकासखंड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 903 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
पीलीभीत के पूरनपुर विकासखंड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 903 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।

पीलीभीत। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को पूरनपुर विकासखंड के गांव जमुनियां में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें शाम चार बजे तक करीब 903 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 203 महिलाएं शामिल हैं। सभी को मुफ्त दवाएं भी दी गईं। स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन योजना के तहत जमुनियां बाजार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को लेकर सुबह आठ बजे से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

सुबह करीब नौ बजे अमर उजाला की मोबाइल मेडिकल वैन पहुंचते ही लोगों की भीड़ शिविर स्थल की ओर बढ़ने लगी। शिविर में पंजीकरण केे लिए दो काउंटर लगाए गए थे। प्राथमिक विद्यालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा अग्रवाल ने महिला मरीजों का परीक्षण किया। अन्य डॉक्टरों के लिए भी अलग अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। दोपहर बारह बजे के बाद भीड़ को देखते हुए तीन से चार लाइन लगवानी पड़ी। टीम में शामिल डॉक्टरों के मुताबिक शिविर में आने वाले अधिकतर मरीज खांसी, जुकाम, वायरल, फोड़ा-फुंसी, बुखार, पेट व त्वचा रोग से संबधित पा गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दो मरीज टीबी रोग से पीड़ित पा गए गए हैं। इनको अस्पताल आने को कहा गया है। डॉ. सरजू प्रसाद व डॉ. देवेश गिरि ने मरीजों को बेहतर साफ सफाई रखने की सलाह दी। डॉ. विनीत यादव ने मरीजों को बासी खाने से परहेज करने की सलाह दी। जमुनियां में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज ट्रांस क्षेत्र के नेहरू नगर में लगेगा शिविर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से छह सितंबर को ट्रांस शारदा क्षेत्र केे नेहरूनगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा।

अमर उजाला फाउंडेशन की मोबाइल वैन शनिवार शाम ही ट्रांस शारदा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित राय देंगे। बेसहारा जोहरा ने दी दुआएं शिविर में 65 वर्षीय वृद्धा जोहरा भी पहुंची। पैंरों के दर्द से परेशान जोहरा को जब टीम में शामिल लोगों ने हाथों हाथ दवा मुहैय्या कराई तो उनके मुंह से दुआओं की बौछार निकल पड़ी। सीएमओ ने ली शिविर की जानकारी सीएमओ डॉ. श्रीओम चौहान ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम से शिविर के बाबत जानकारी ली और छह सितंबर को लगने वाले शिविर की तैयारियों के बारे में भी पूछा। 30 मरीजों का हुआ ब्लड टेस्ट शिविर के दौरान 30 मरीजों के खून की जांच की गई। इसमें हिमोग्लोबिन, सीरम बिलिरूबिन, यूरिक एसिड, ब्लड शुगर, एचआईवी, मलेरिया व टायफाइड आदि की जांचें की गई। इसमें सात लोग एनीमिया से पीड़ित पाए गए, जबकि तीन लोगों ब्लड शुगर की कमी पाई गई।

आजादी के बाद पहली बार लगा कैंप जमुनियां गांव के ग्रामीणों के मुताबिक यहां आजादी के छह दशक बीतने के बाद पहली बार कोई स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा है। करीब 12 बजे इतनी भीड़ हो गई कि डॉक्टरों को लोगों की सुविधा के लिए चार-चार लाइनें लगवानी पड़ी। तब कहीं जाकर सभी का परीक्षण हो सका। ग्रामीण बोले, शुक्रिया अमर उजाला विकलांग राकेश ने की तारीफ शिविर में 25 वर्षीय विकलांग राकेश भी पहुंचे। शिविर में मिली मदद से राकेश काफी खुश दिखे। बोले, यदि ऐसी ही व्यवस्थाएं हर मेडिकल कैंप में हो तो बीमारी जिले से ही भाग जाएगी। इनका रहा विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम, डॉ. सरजू प्रसाद, डॉ. देवेश गिरि, पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत यादव, फार्मासिस्ट दीपचंद्र जोशी, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद वर्मा, हरप्रसाद, ब्रहमपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेेंद्र कुमार, किरन देवी का खासा सहयोग रहा। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से इन सभी को प्रशास्ति पत्र देेकर सम्मानित किया गया।

पिछले कई दिनों से शरीर में दर्द से परेशान थी, दवा न मिलने से परेशान थी। कैंप ने गांव में दवा उपलब्ध कराकर बड़ी मुसीबत को दूर कर दिया।- रामप्यारी

लंबे अरसे से दर्द से परेशान हूं, कई दवाएं भी ली लेकिन कोई राहत नहीं मिली। दर्द के कारण कहीं बाहर भी नहीं जा पा रहा था। घर बैठे ही दवा मिल गई।- सीताराम

पेट दर्द से काफी परेशान हूं, शिविर में डॉक्टरों से दवा तो मिली है, लेकिन सबसे अच्छा यह है कि उन्होंने कुछ ऐसी सलाह दी, जिससे उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा।- गौरव कुमार 

Share:

Related Articles:

0