00 कानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
कानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
  Start Date: 13 Sep 2018
  End Date: 20 Sep 2018
  Location: कानपुर

अमर उजाला फाउंडेशन, 'स्वस्थ शरीर, सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत कानपुर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 से 20 सितम्बर, 2018 तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा हैl

दिनांक 13 सितम्बर, 2018 (गुरूवार) को कानपुर के लुधवाखेड़ा ग्राम सभा के देवनीपुरवा में बाढ़ से पीड़ितों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां दी गई, साथ ही उनके रक्त की जांच भी मुफ्त में की गईl चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज जुकाम, बुखार, पेट दर्द, त्वचा रोग और फंगल इन्फेक्शन से प्रभावित मिलेl गौरतलब हो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह पानी जमा होने से पेयजल दूषित होने के साथ ही मच्छरों की भरमार हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को अनेक बिमारियों का सामना करना पड़ता हैl 

शुक्रवार, 14 सितम्बर, 2018 को बाढ़ ग्रस्त शिव दीनपुरवा गांव में मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गयाl इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 252 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाईया दी गईl शिविर में आर.के. रिसर्च सेंटर के प्रशिक्षक डॉ. गौरव और डॉ. मनोज कुमार ने ग्रामीणों की आंखों की जांच कर उपयोगी दवाइयां और आई ड्रॉप भी दिएl

शनिवार, 15 सितम्बर, 2018 को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गंगा कटरी दूर्गापुरवा गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 217 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. एम.सी. वर्मा ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज जल जनित बिमारियों से पीड़ित मिले, जिसमें स्किन इंफेक्शन से पीड़ितों की संख्या अधिकl

रविवार, 16 सितम्बर को गुजैनी गांव स्थित विशंभर सिंह इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में गुजैनी गांव, मायापुरम और वरुण विहार के 307 बाढ़ पीड़ितों का हेल्थ चेकअप किया गयाl 

सोमवार, 17 सितम्बर को गंभीरपुर, बिधनू स्थित कामद शाइनिंग स्टार्स एकेडमी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl इसमें मेहरबान सिंह का पुरवा, गंभीरपुर और मर्दन गांव के बाढ़ प्रभावित 223 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां दी गईl

मंगलवार, 18 सितम्बर को गंगा की बाढ़ के बाद संक्रामक बीमारी के चपेट में आए उन्नाव के सरोसी ब्लॉक के देवीपुरवा गांव में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 254 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl 

बुधवार, 19 सितम्बर को बिधनू के पिपौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 208 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां दी गईl शिविर में 45 मरीजों के आँखों की और 25 के रक्तचाप की जांच की गईl इस दौरान मरीजों को संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए गएl कानपुर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. हरीश शर्मा और उनकी टीम ने भी इलाज में सहयोग कियाl

गुरूवार, 20 सितम्बर को बिधनू विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मर्दनपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।