00 देहरादून में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1400 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
देहरादून में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1400 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को रीठा मंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 1400 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवाएं दी। साईबाबा एनक्लेव जनकल्याण समिति के सहयोग से शनिवार को रीठा मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने किया। सुभारती अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को सर्द मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी और बचाव के सुझाव भी दिए।
 
अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ. शशि, हड्डी रोग विभाग के डा. रवि सिंह खनका, नाक-कान-गला रोग विभाग की डा. सीमा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भुवनेश कुमार, सर्जरी विभाग के डॉ. नितन्व, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. सिखा, नेत्र रोग विभाग के डा. सहगल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या, डॉ. तनु, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीति के अलावा फिजियोथिरेपी विभाग के विशेषज्ञों ने भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले मरीजों की सूची तैयार की गई है। इन मरीजों को अस्पताल के वाहन से एक फरवरी को सुबह नौ बजे प्राचीन शिव मंदिर रीठा मंडी शिविर स्थल से सुभारती अस्पताल ले जाया जाएगा।
 
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने पर विभिन्न जांचें निशुल्क की जाएंगी। इसमें खून की जांच, पेशाब की जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी के अलावा ओपन आपरेशन, बैडचार्ज, मरीज का खाना और सामान्य दवाई निशुल्क रहेंगी। अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों का पंजीकरण शुल्क घटाकर दस दिन के लिए दस रुपये कर दिया गया है। ओपीडी के मरीजों को विभिन्न चिकित्सीय जांचों में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शिविर में अस्पताल के ओएसडी बलवंत बोरा, अभिषेक बालिया, कल्पना कुमारी, साईंबाबा एनक्लेव जनकल्याण समिति के सदस्य आलोक कुमार, पार्षद अमीता बोरा, अनिल, रश्मि आदि शामिल रहे।
 
Share:

Related Articles:

0