00 देहरादून के उत्तरांचल कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में 70 लोगों ने किया महादान
शिविर में रक्तदान करते लोग

अमर उजाला फाउंडेशन और आई.एम.ए. ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से शनिवार, 07 मई, 2016 को देहरादून के शिमला बाईपास स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl 

शिविर का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्रबंध निदेशक गुरुदेव सिंह ने कहा कि सभी लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। खून की कमी के कारण हर साल सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से ही जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से इस कार्य के लिए विशेष रूप से आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान शिविर में कुल 70 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl 

आईएमए ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी कमल साहू ने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हर तीन माह में रक्तदान करने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि शरीर से निकाले गए रक्त की पूर्ति शरीर में 24 से 72 घंटों में हो जाती है। बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, सहायक स्टाफ और स्थानीय लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिनमें से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को हीमोग्लोबिन, खून व वजन की कमी समेत अन्य कारणों के चलते रक्तदान से रोका गया। विशेषकर छात्राओं में खून की कमी के मामले सामने आए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0