00 कानपुर के मोतीझील स्थित गुरुनानक मोदीखाना में 44 लोगों ने किया महादान।
कानपुर के मोतीझील स्थित गुरुनानक मोदीखाना में आयोजीत रक्तदान शिविर में रक्तदान करते लोग
  Start Date: 23 Nov 2018
  End Date: 23 Nov 2018
  Location: कानपुर

अमर उजाला फाउंडेशन और गुरुनानक मोदीखाना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार, 23 नवम्बर, 2018 को कानपुर के मोतीझील स्थित गुरुनानक मोदीखाना में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से आयोजित शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, कमिश्नर सुुभाष चंद, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने सभी रक्तदाताओं को प्रेरित किया। शिविर में गुमटी नंबर - 5 निवासी 18 वर्षीय ओंकार लखमानी ने पहली बार रक्तदान किया। उनकी बहन हिना ने तीसरी बार रक्तदान किया। हिना ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों की मदद के उद्देश्य से उन्होंने रक्तदान करना शुरू किया। ओंकार ने बताया कि बहन की प्रेरणा से उन्होंने भी 18 साल का होते ही रक्तदान करना शुरू किया। शाम तक चले इस शिविर में  44 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को हैलट ब्लड बैंक की टीम और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl शिविर में जुगल सिंह, कृष्णा शर्मा, श्रीकांत त्रिपाठी, प्रकाश कुमार, संदीप उत्तम, मंजरी गुप्ता, मनीषा रैना, पंकज निगम, सतनाम सिंह, अमित, अनीष निगम, कमलप्रीत, धीरज राजपाल, अनुपम, मनीषा का विशेष सहयोग रहा।

रक्तदान कौन कर सकता है ?
18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के बीच का कोई भी स्वस्थ्य स्त्री अथवा पुरूष तीन माह के अन्तराल में स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है। फिर भी रक्तदाता की सुरक्षा हेतु आवश्यक है कि उसके स्वास्थ्य की भलीभाँति जाँच कर ली जाय।

शारीरिक वजन न्यूनतम-45 कि0ग्रा0
हीमोग्लाबिन का स्तर -12.5


किन स्थितियों में रक्तदान की पात्रता नहीं है...

 

  • विगत एक वर्ष मे रेबीज के बचाव टीका अथवा हिपेटाइटिस बी के इलाज हेतु  इम्यूनोग्लोबिन इन्जेक्शन लिया हो।
  • विगत 6 माह में गोदना गोदना (टेटू), कानछेदन अथवा एक्यूपंचर कराया हो, रक्त अथवा रक्त अवयव लगाए गए हों, गंभीर बीमारी बथवा बड़े आपरेशन हुए हो अथवा पीलिया के मरीज के निकट सम्पर्क में रहे हों।
  • विगत तीन माह में रक्तदान किया हो अथवा मलेरिया का इलाज लिया हो।
  • विगत एक माह में किसी प्रकार का टीकाकरण हुआ हो।
  • विगत 72 घण्टों में दाँत सम्बन्धी उपचार हुआ हो अथवा एस्पिरीन ली हो ।
  • विगत 24 घण्टों में मद्यपान किया हो।
  • रक्तदान के समय फ्लू,खॉसी,गले में खशरा या सर्दी जुखाम हो। स्त्रियाँ गर्भवती हो या स्तनपान की अवस्था में हो।
  • मधुमेह हृदय रोग, रक्तचाप,कैंसर,ज्वर, रक्तस्त्राव,गिल्टी रोग,मिर्गी,टीवी, दमा,यकृत/गुर्दा रोग अन्य गम्भीर रोगों से ग्रस्त हो। 
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।