00 रक्तदान से दिया इंसानियत का संदेश
Blood Donation hits a milestone at Kanpur

इलाहाबाद। अमर उजाला फाउंडेशन एवं रोटरी इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन एएमए ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में रोटरी के 30 पदाधिकारियों, सदस्यों ने रक्तदान कर इंसानियत का नया संदेश दिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतपाल गुलाटी ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है जिसके लिए समाज के हर वर्ग और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने अमर उजाला और रोटरी की इस पहल को सराहते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से न जाने कितने मरीजाें को जान बचाई जा सकती है।

रोटरी इलाहाबाद इलाइट के अध्यक्ष रो. रीतेश सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रक्तदान के लिए अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। रक्तदान शिविर में रोटरी मिडटाउन के अरविंद अग्रवाल, रोटरी इलाहाबाद के गौरीश आहुजा, जिला सचिव नीरज अग्रवाल, नीरज भार्गव, इनरव्हील क्लब नव्या की अध्यक्ष शालिनी जैन, सचिव रती तिवारी, इनरव्हील नार्थ की अध्यक्ष आराधना कपूर, इनरव्हील मिडटाउन अध्यक्ष शर्मीली जैन, इनरव्हील अध्यक्ष तमन्ना आहुजा, रोटरी ईस्ट के पंकज, रो. सौरभ पुरी, रो. अंकुर गुप्ता, रोटरी मिडटाउन के अभिषेक सिंह समेत कई पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे। संचालन अध्यक्ष रो. रीतेश सिंह ने किया।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।