कानपुर। ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ और ‘सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस’ की ओर से एक अक्तूबर को यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल साइंसेस विभाग में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा। बुधवार को विभाग में आयोजित शिविर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में 154 स्टूडेंट्स व टीचर्स ने रक्तदान केलिए रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार ने ‘अमर उजाला’ के इस प्रयास की सराहना की।
डॉ. प्रवीन के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की जानकारी दी गई। साथ ही रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर के बारे में बताया गया। जय मिश्रा ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और बताया कि वे 48 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके अलावा मई 2014 में अमर उजाला के साथ मिल कर रक्तदान शिविर का आयोजन भी कर चुके हैं। सरदार जुगल सिंह ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। मंजरी गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के कार्यों को प्रोजेक्टर पर दिखाया। कार्यक्रम में डॉ. के.के. पांडेय, डॉ. मुनीष रस्तोगी, दिग्विजय शर्मा, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कृष्ण मोहन शर्मा, भावनी दीक्षित, अखिलेंद्र प्रताप, रूबी, विश्वजीत, जयंती तिवारी, अपूर्व, अर्चना सचान, चैतन्य कमल, अंकित अग्रवाल, हिमांशु राज, किशलय ने सहयोग दिया।