अमर उजाला फाउंडेशन और पतंजलि योग समिति की ओर से सोमवार,16 मई, 2016 को जालौन के जिला अस्पताल में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक 45 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव प्राप्त किया। कुछ लोग पहली बार रक्तदान कर रहे थे तो कई ने 5वीं, 6वीं और 10वीं बार रक्तदान किया। सभी का कहना रहा कि रक्तदान से मन को शांति और खुशी मिलती है।
कार्यक्रम में मौजूद जालौन के डीएम व एडीएम ने कहा कि रक्तदान से एक नहीं बल्कि चार जानों को बचाने का काम आप सब कर रहें हैं। महादानियों को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने अमर उजाला फाउंडेशन व पतंजलि योग समिति को इस पुनीत काम के लिए बधाई दी। रक्तदाताओं को रक्त देने के बाद फलों का जूस पिलाया गया। लोगों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। गौरतलब हो कि रक्तदान के लिए 50 और लोगों ने पंजीकरण कराया था, परंतु हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान करने से वंचित रह गयेl चिकित्सकों ने उन्हें अगले शिविर में स्वस्थ्य होकर आने के लिए प्रेरित कियाl