000 महोबा के जी.पी. इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला
महोबा के जी.पी. इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरुवार, 28 सिंतबर, 2017 को महोबा के कुलपहाड़ स्थित जी.पी. इस्लामिया इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम और नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ायाl इस मौके पर सीओ ने बच्चों पुलिस की कार्यप्रणाली, डायल-100, वूमेन पॉवर लाइन-1090 की उपयोगिता के बारे में बताते हुए बिना हेलमेट लगाए बाइक न चलाने की नसीहत भी दीl

उन्होंने कहा कि महिला सिरक्षा के लिए सरकार काफी सख्त हैl इसलिए छात्राओं को डरने की आवश्यकता नहीं हैl गौरतलब हो कि हर एक जिले में पुलिस की पाठशालाएं आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के साथ-साथ कानून की भी जानकारी दी जा रही हैl विद्यालय के प्रबंधक जावेद खान ने बच्चों को संबोधित करते गये कहा कि शरीर का सबसे जरुरी महत्वपूर्ण अंग सिर है, जिसमें चोट लगने से मौत होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैl उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बिना हेलमेट पहने बाइक न चलाएंl

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।