लखनऊ। रक्तदान जीवनदान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इसे सच किया है अलीगंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने। मौका था एनुअल फेस्ट कॉनकॉर्डिया के दूसरे दिन ‘अमर उजाला’ फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का, जिसमें 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने महादानी बनने का गौरव हासिल किया। सभी रक्तदाता स्टूडेंट्स को ‘अमर उजाला’ फाउंडेशन की ओर से प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर स्टूडेंट्स के साथ फैकल्टी ने भी रक्तदान किया।
एनुअल फेस्ट कॉनकॉर्डिया की मस्ती के बीच मंगलवार को रक्तदान शिविर का उद्घाटन कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. राजीव मेहरोत्रा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे अनमोल तोहफा है। युवाओं के इसके प्रति आगे आना चाहिए। सबसे पहले आईएचएम स्टूडेंट परिकर सिन्हा ने रक्तदान किया। इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक महादानी बनने के लिए स्टूडेंट्स का तांता लगा रहा। शिविर में लोहिया अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की टीम मौजूद रही।
पहली बार ब्लड डोनेट करने का मौका मिला है। रक्तदान के बाद ऐसा लगा ही नहीं रहा कि मैंने रक्तदान किया है। हर किसी को पॉजीटिव अप्रोच रखनी चाहिए और समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। - अंकिता पांडे
रक्तदान महादान है और हर किसी के पास इसका भंडार है। आपका एक यूनिट रक्त चार जिंदगियां बचाता है। अगर एक साल में चार बार रक्तदान किया जाए तो सोलह जिंदगियां बचाई जा सकती है। - परिकर सिन्हा
पहली बार रक्तदान का मौका मिला और बहुत अच्छा अहसास हुआ। रक्तदान का सफर अब शुरू हुआ है पूरी कोशिश होगी की जिंदगी का कुछ समय रक्तदान के लिए निकालें। इस महादान से हर किसी को जुड़ना होगा। - अभिषेक विश्वास
आज रक्तदान का पहला मौका नहीं है। मैं पहले भी दो बार रक्तदान कर चुका हूं। रक्तदान के बाद ये तो अहसास हो गया कि इससे कोई नुकसान नहीं होता है। हर किसी के भीतर दूसरों के प्रति अच्छा करने के लिए विचार रखना चाहिए। - मयंक मखीजा
ये बने महादानी:
परिकल्प सिन्हा, अंकिता पांडे, सागर वग्गा, हैदर अली, मानवी शुक्ला, डोना बाजपेई, अंकिता श्रीवास्तव, खेमरण, जैनुल बक्श, पुलकित, भावना, शमशाद अहमद, रमन कुमार, अभिषेक गुप्ता, प्रभात ओझा, आदित्य मोहन सिंह, शिवम शर्मा, प्रसन्नजीत सिंह, प्रेम चंद्रा, मयंक मखीजा, मनोहल पाल, विपिन विनायक, पवन कुमार, अनंत अरोड़ा, मो. कामिल, नैंसी सिंह, हुमैर खान, भोला, विनेश कुमार, अपूर्वा सिंह, अभिषेक अरोड़ा, प्रगति सक्सेना, अमन दीप सिंह, रजत दलाल, अश्विनी कुमार, गौरव झा, जुकीती मिश्रा, संजीव राम, दीप्ती यादव, संजीव कुमार राय, आयुष प्रकाश, नवीन बंगाटी, महिमा पाठक, गुरुप्रीत सिंह, जसमीत कौर, सत्य प्रकाश सिंह और हर्षित भारद्धाज रक्तदान कर महादानी बन गए।
इनका रहा सहयोग:
लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, सौम्या पाठक, स्वाति सिंह, अरुणा श्रीवास्तव और केके गौतम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी तरह इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से प्रो. अश्विनी कुमार, दीप्ति यादव, आरके सिंह समेत अन्य फैकल्टी और वालंटियर्स के तौर पर स्टूडेंट्स मौजूद रहे।