00 देहरादून में 13 से 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा रक्तदान-महादान अभियान
देहरादून में 13 से 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा रक्तदान-महादान अभियान

देहरादून के ब्लड बैंकों में खून का भारी टोटा हो गया है। ज्यादातर ब्लड बैंक खाली होने के कगार पर पहुंच गए हैं। रेयर ब्लड ग्रुप का स्टॉक लगभग खाली हो चुका है। इसके चलते जरूरतमंदों को समय पर खून नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को भी खून के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते आजकल स्वैच्छिक रक्तदान में खासी कमी आई है। ब्लड बैंकों को खून उपलब्ध कराने में सबसे ज्यादा योगदान स्कूल-कॉलेज के युवाओं का होता है। छुट्टी के चलते ज्यादातर युवा बाहर हैं, जिससे यह स्थिति पैदा हुई है। इससे शहर के सभी ब्लड बैंक लगभग खाली होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ब्लड बैंकों में कुल क्षमता के पांचवें हिस्से के बराबर भी स्टॉक उपलब्ध नहीं हैं।

सभी जगह नेगेटिव ब्लड ग्रुप का खून पूरी तरह खत्म हो गया है। वहीं ए, बी और एबी पॉजिटिव का स्टाक भी खत्म होने के कगार पर है। ओ पॉजीटिव की उपलब्धता है, हालांकि अन्य दिनों की तुलना में यह भी काफी कम है।   ब्लड बैंकों में खून की कमी दूर करने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन वृहद अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत 13 से 17 अक्टूबर, 2016 के बीच शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अमर उजाला फाउंडेशन सभी संस्थाओं, संगठनों और विभागों से अनुरोध करता है कि वह इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। किसी भी प्रकार की जानकारी और सहयोग के लिए मोबाइल नंबर 9760757378 पर संपर्क करें। आईएमए ब्लड बैंक में नेगेटिव ब्लड ग्रुप का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। ए पॉजीटिव, बी पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव भी लगभग खत्म हो गए हैं। ओ पॉजीटिव का 127 यूनिट बचा है। -कमल साहू, पीआरओ, आईएमए ब्लड बैंक श्रीमंहत इंदिरेश अस्पताल

ब्लड बैंक सभी नेगेटिव और ए पॉजिटिव व एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप पूरी तरह खत्म हो गया है। कई जरूरतमंद मरीजों को भी खून उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है। -अमित चंद्रा, प्रभारी, श्रीमंहत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक हमारे ऊपर खून को लेकर सबसे ज्यादा दबाव है। थैलीसीमिया, एक्सीडेंटल, बीपीएल समेत अन्य जरूरतमंदों को को ब्लड बैंक से खून उपलब्ध कराया जाता है। किल्लत होने से दिक्कत हो रही है। -डॉ. एसके नौटियाल, प्रभारी, दून ब्लड बैंक  

Share:

Related Articles:

0