00 गाजियाबाद में रक्तदान-महादान अभियान के लिए हुई बैठक
गाजियाबाद में रक्तदान-महादान अभियान के लिए हुई बैठक

अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुक्रवार, 20 मई, 2016 को गाजियाबाद के एम.एम.जी. अस्पताल (जिला अस्पताल) के ब्लड बैंक की टीम  साथ ‘रक्तदान महादान' अभियान शुरू करने के लिए बैठक हुई। बैठक में शहर के प्रत्येक वर्ग के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए नीतियां बनाई गई।

रक्तदान महादान है, यह एक ऐसी चीज है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है। सभी ने रक्तदान से जुड़े अपने सुझाव भी दिए। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर और एमएमजी के सी.एम.एस. ने अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का सुझाव दिया।  आर.डब्ल्यू.ए., सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र, उड़ीसा सेवा समिति, उद्योग व्यापार मंडल सहित शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने इस अभियान के लिए पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।

 

Share:

Related Articles:

0