00 गाजियाबाद में 153 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान
गाजियाबाद में 153 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान

अमर उजाला फाउंडेशन और शहीद प्रदीप त्यागी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा रविवार, 11 दिसंबर, 2016 को गाजियाबाद के आरडीसी स्थित पिंटू त्यागी पार्क में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 153 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl शिविर का शुभारंभ महापौर अशु वर्मा, विजय सारस्वत (कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड), प्रशांत चौधरी (विधायक), धीरेंद्र प्रताप सिंह (राज्यमंत्री, उत्तराखंड) आदि द्वारा शहीद प्रदीप त्यागी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ।

शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले न केवल शहर बल्कि मोदीनगर, मुरादनगर व अन्य दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे। रक्तदान करने वाले लोगों में युवाओं के साथ वयस्क की शामिल रहे। सुबह से शाम तक रक्तदान का सिलसिला चलता रहा। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट के साथ उपहार भी दिया गया। शिविर में पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बलदेव राज शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, नरेंद्र सिसौदिया, सतपाल चौधरी, बिजेंद्र यादव, वीर सिंह चौधरी, अजयवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में कुणाल त्यागी, पवन शर्मा, संजय यादव, जतिन त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।

32वीं बार रक्तदान करने आया हूं
मैं कई वर्षों से निरंतर रक्तदान कर रहा हूं। आज 32वीं बार रक्तदान करने आया हूं। जीवन में मैं रक्तदान का एक नहीं बल्कि दो शतक बनाना चाहता हूं। - मुकेश त्यागी, मोरटा

लगता है किसी को जीवनदान दे रहा हूं
रक्तदान कर हर बार एक नया आत्मविश्वास और ऊर्जा शरीर मिलती है। हर बार ऐसा लगता है कि हम किसी को जीवनदान दे रहे हैं, इससे बढ़कर और कोई खुशी नहीं। अब तक 16 बार रक्तदान कर चुका हूं। - दीपक, मुरादनगर

दूसरों की मदद का अहसास सुख देता है
जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से अब तक 8 बार रक्तदान कर चुका हूं। हर बार जीवन में सकारात्मकता आती है। इससे ग्रह दोष तो दूर होते ही हैं, दूसरों की मदद वह भी जीवन दान देने जैसा अहसास ही कई माह तक खुश रखता है। - अंकित, शाहपुर

आठ वर्षों से कर रहा हूं रक्तदान
पिछले 8 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहा हूं। आज तक कोई कमजोरी महसूस नहीं हुई बल्कि और फिट होता हूं। ऐसे में जब भी जहां भी शिविर लगता है ब्लड डोनेट करने पहुंच जाता हूं। - दीपक त्यागी, राजनगर एक्सटेंशन

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।