अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन कार्यक्रम के तहत बुधवार, 21 फरवरी, 2018 को हजारा (पीलीभीत) के नेहरू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 393 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl साथ ही उनके रक्त की जांच भी की गईl
शिविर के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि शारदा की तलहटी में बेस इस क्षेत्र के लोगों को पिने का पानी शुद्ध नहीं मिल पाने से उनमें गठिया रोग की शिकायत बढ़ रही हैl जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्र में अशुद्ध पानी की वजह से बढ़ रहे गठिया संबंधी रोग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही जल निगम की टीम द्वारा ट्रांस शारदा क्षेत्र के सभी गांवों में इसकी जांच कराई जाएगीl टीम की रिपोर्ट के बाद क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए हर संभव प्रयास भी किए जाएंगेl
गौरतलब हो कि अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता हैl शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपयोगी दवाइयां एवं परामर्श निःशुल्क दिए जाते हैl