00 Page 90-%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%89%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%8F-%E0%A4%B5%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%AA-1343.html - 90 बरस की उम्र में उठाए वजनी पत्‍थर, ढोया पानी
गुप्तकाशी की जेठी देवी ने आश्रय में श्रमदान की पेश की मिसाल
आपदा क्या होती है, यह जेठी देवी को देखकर समझ में आता है। गुप्तकाशी के खुमैरा गांव में रहने वाली जेठी देवी के 18 रिश्तेदार 16-17 जून, 2015 की रात के बाद से वापस नहीं लौटे। कुछ कालीमठ में तो कई केदारनाथ में थे। जो गए, वो जेठी देवी के सौतेले रिश्तेदार थे। उनका अपना कोई नहीं है लेकिन खोया तो अपनों को ही था। आपदा ने 90 बरस की जेठी देवी पर भी कहर बरपाया। पैतृक घर तबाह हो गया।
 
जब कोई ठौर-ठिकाना नहीं बचा तो गांव के ही एक रिश्तेदार ने आसरा दिया लेकिन जेठी देवी का दिल आसरे के लिए तैयार नहीं था। वह अपने घर में रहना चाहती थीं। ऐसे में अमर उजाला फाउंडेशन के आश्रय ने जेठी की उम्मीदों को वापस लौटाने में मदद की। गुप्तकाशी का पहला मॉडल आवास जेठी को दिया गया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने घर के निर्माण में श्रम दान किया, वजनी पत्‍थर उठाए और पानी लेकर आईं। जेठी देवी बताती हैं, ′वृद्धा पेंशन से बस दो जून की रोटी का इंतजाम ही हो पाता है।
 
आपदा के बाद लगा था कि सरकार मदद करेगी लेकिन यहां तो कोई झांकने तक नहीं आया। टी.वी. पर पुनर्वास कामों का विज्ञापन ज़रूर देखा लेकिन अब भी वह सिर्फ टी.वी. पर ही दिखता है।′ वह कहती हैं कि गांव वालों से अमर उजाला के बारे में सुना था पर कभी किसी ने यह नहीं बताया कि अखबार घर भी देता है।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।