अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 23 फरवरी, 2016 को देहरादून के को राजकीय इंटर कॉलेज डाक पत्थर में सुभारती अस्पताल की ओर से आयोजित स्वास्थ्य की जांच की गई। मरीजों को जरूरी दवाएं अस्पताल की ओर से मुफ्त दी गईं। गंभीर बीमार मरीजों को अस्पताल में निशुल्क भर्ती कराने के लिए मंगलवार को मुफ्त वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित हुआ। प्रधान डाक पत्थर सुबोध गोयल, प्रशासनिक अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव, मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस और बलवंत बोरा ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. रवि सिंह खनका, नेत्र सर्जन डा. समीम अहमद खान, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. श्रुति, फिजिशियन डा. निशांत, ईएनटी सर्जन डा. सीमा, गायनोकोलॉजिस्ट डा. मनीषा, सर्जन डा. भुवनेश, बाल रोग विशेषज्ञ डा. मनोज, डेंटिस्ट डा. संगीता व फिजियोथैरेपी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की।
मरीजों की ब्लड़ शुगर, ब्लड प्रेशर और इसीजी की जांच भी मुफ्त की गई। चिकित्सकों के परामर्श पर दवाएं भी मुफ्त में दी गई। अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले गंभीर मरीजों को चिन्हित किया गया है। मंगलवार 23 जनवरी को सुबह नौ बजे राइंका डाकपत्थर में अस्पताल की ओर से निशुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी। इस वाहन के जरिये मरीजों को मुफ्त अस्पताल तक लाने और वापस पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। शिविर आयोजन में कुशाल नेगी, रश्मि, अफसरा, संजीव, शैलेष, अंजना, विनय, राजपाल, कौशल समेत अन्य ने सहयोग दिया।