अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 29 अक्टूबर, 2018 को पडरौना के दुदही क्षेत्र के ठाड़ीभार गांव स्थित मुसहर बस्ती में जिला प्रशासन अमले के साथ बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कुल 2485 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां प्रदान की गईl इस दौरान 485 लोगों के पैथोलॉजी टेस्ट हुए, 116 महिलाओं और बच्चों को टीके भी लगाए गयेl
शिविर का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह ने फाउंडेशन के पहल की सराहना कीl ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमर उजाला ने मुसहर बस्ती की समस्याओं को प्रकाशित किया था, इसके बाद जिला प्रशासन सक्रीय हुआ और वंचितों की दशा संवारने को उनके द्वार पहुंच गयाl ठाड़ीभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेष योगदान प्रदान कियाl
इस मौके पर आवास, शौचालय और जमीन के पट्टे से वंचित लोगों को चिन्हित किया गयाl बच्चों को स्वेटर बांटे गए, इसके अलावा कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया गयाl साथ ही कई लोगों के राशन कार्ड भी बनवाए गयेl शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से टीबी की जांच के लिए वैन भी मौजूद रहीl
दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से आयोजित भव्य स्वास्थ्य शिविर में आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिला हैl