अमर उजाला फाउंडेशन, सुभारती अस्पताल और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार, 3 मार्च, 2016 को देहरादून के नंदनी वेडिंग प्वाइंट बालावाला में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा तीन सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई, साथ ही मरीजों को उपयोगी दवाइयां भी मुफ्त में दी गई।
शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान शबनम थापा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बुद्धदेव सेमवाल, गिरीश सेमवाल और अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने किया। अस्पताल के ऑर्थोपैडिक सर्जन डा. अक्षय, नेत्र सर्जन डा. समीम अहमद, मनोरोग विशेषज्ञ डा. श्रुति, फिजिशियन डा. दुष्यंत, ईएनटी सर्जन डा. यामिनी गुप्ता, गायनोकोलॉजिस्ट डा. बुसरा, सर्जन डा. विनय, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अलका ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को शुक्रवार चार मार्च को सुबह नौ बजे सुभारती अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल का निःशुल्क वाहन सुबह नौ बजे शिविर स्थल स्थित वेडिंग प्वाइंट पहुंच जाएगा।
अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि भर्ती मरीजों को उपचार में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। दूसरी ओर ओपीडी वाले मरीजों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इस अवसर पर रश्मि, अफसरा, कल्पना, संजीव, शैलेष, अंजना समेत अन्य ने सहयोग दिया।