अमर उजाला फाउंडेशन और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कोटद्वार के बदरीनाथ रोड पर मैठाणी मेडिकल सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 207 रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें 200 मरीजों का ई.सी.जी. परीक्षण किया गया। इनमें से 10 रोगियों का पचास फीसदी छूट पर इको टेस्ट के लिए चयन किया गया।
इस दौरान शिविर में इलाज के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग रावत ने एक-एक कर सभी रोगियों से उनके बारे में जानकारी ली, उनका परीक्षण कर उपयोगी परामर्श दिया। उनके लिए दवाइयां लिखी और मरीजों को हृदय रोग से बचने के उपाय बताए।
डॉ. रावत ने बताया कि दो सौ मरीजों की जांच में करीब 80 फीसदी लोग ऐसे पाए गए, जो पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं। जबकि कई मरीजों की हार्ट की नसें ब्लॉक पाई गईं। करीब 60 प्रतिशत रोगियों में हाइपरटेंशन की शिकायत पाई गई। उन्हें जरूरी उपचार और सलाह दी गई है। डॉ. रावत ने हार्ट के मरीजों को उपचार के साथ ही परहेज पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। करीब पांच घंटे तक चले इस शिविर में जौलीग्रांट अस्पताल के साथ मैठाणी मेडिकल सेंटर की टीम ने पूरा सहयोग दिया। मरीजों और उनके तीमारदारों ने हिमालयन अस्पताल और अमर उजाला के संयुक्त हेल्थ कैंप की सराहना की। कहा कि हार्ट की बीमारी के चलते वे लोग उपचार के लिए बड़े शहरों में नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने समाचार पत्र जन सरोकारों से जुड़ा हुआ बताते हुए शिविर के लिए धन्यवाद दिया।