00 Page 207-%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A-200-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86-%E0%A4%88%E0%A4%B8-1237.html - कोटद्वार में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
207 रोगियों की जांच, 200 का हुआ ईसीजी
अमर उजाला फाउंडेशन और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कोटद्वार के बदरीनाथ रोड पर मैठाणी मेडिकल सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 207 रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें 200 मरीजों का ई.सी.जी. परीक्षण किया गया। इनमें से 10 रोगियों का पचास फीसदी छूट पर इको टेस्ट के लिए चयन किया गया।
 
इस दौरान शिविर में इलाज के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग रावत ने एक-एक कर सभी रोगियों से उनके बारे में जानकारी ली, उनका परीक्षण कर उपयोगी परामर्श दिया। उनके लिए दवाइयां लिखी और मरीजों को हृदय रोग से बचने के उपाय बताए।
 
डॉ. रावत ने बताया कि दो सौ मरीजों की जांच में करीब 80 फीसदी लोग ऐसे पाए गए, जो पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं। जबकि कई मरीजों की हार्ट की नसें ब्लॉक पाई गईं। करीब 60 प्रतिशत रोगियों में हाइपरटेंशन की शिकायत पाई गई। उन्हें जरूरी उपचार और सलाह दी गई है। डॉ. रावत ने हार्ट के मरीजों को उपचार के साथ ही परहेज पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। करीब पांच घंटे तक चले इस शिविर में जौलीग्रांट अस्पताल के साथ मैठाणी मेडिकल सेंटर की टीम ने पूरा सहयोग दिया। मरीजों और उनके तीमारदारों ने हिमालयन अस्पताल और अमर उजाला के संयुक्त हेल्थ कैंप की सराहना की। कहा कि हार्ट की बीमारी के चलते वे लोग उपचार के लिए बड़े शहरों में नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने समाचार पत्र जन सरोकारों से जुड़ा हुआ बताते हुए शिविर के लिए धन्यवाद दिया।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।