00 Page 130-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-1129.html - महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सिडकुल के प्लांट में 130 लोगों ने किया महादान
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सिडकुल के प्लांट में 130 लोगों ने किया महादान

अमर उजाला फाउंडेशन और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 21 अक्टूबर, 2016 को सिडकुल में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl प्रातः 9.30 से संचालित शिविर में 130 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl शिविर का शुभारंभ महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सिडकुल के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह, एडमिन हेड दीपक वर्द्घन,  सीएसआर हेड अजय वर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

शिविर में कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दूर-दराज के क्षेत्रों के निवासी भी रक्तदान करने पहुंचे। प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने अपने अधीनस्थों के रक्तदान कार्य को सराहा। शिविर में पहुंचे सीएमओ डॉ. बीएस जंगपांगी ने कंपनी के रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एक दूसरे  से ही प्रेरित होकर रक्तदान करना साहसिक कार्य है। रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान न केवल  किसी और का जीवन बचाता है, बल्कि यह कई बीमारियों से हमें भी बचाता है।

अगर हम नियमित रूप से रक्तदान करें तो यह हमारे शरीर में  उचित लोहे के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। यह हृदय रोग, कैंसर,  कोलेस्ट्राल से संबंधित समस्याओं के जोखिम को कम करता है। रक्तदान का कोई  साइड इफेक्ट नहीं है बल्कि आप गर्व महसूस करेंगे कि आप ने किसी के जीवन को  बचाया है। अजय वर्मा ने कहा कि शिविर में एक  स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने अवश्य आना चाहिए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0