000 जौनपुर में रक्तदान कर उन्नीस लोग बने महादानी
जौनपुर में रक्तदान कर उन्नीस लोग बने महादानी

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब जौनपुर की ओर से गुरुवार, 05 अक्टूबर, 2017 को जौनपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 19 लोग रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख सचिव दुग्ध विकास एवं प्रशासन डॉ. सुधीर एम बोबडे़ ने किया। इस दौरान डॉ. बोबड़े ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं है। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक युवतियों को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है बल्कि बीमारियों से छुटकारा मिलता है। वैसे तो हर तीन माह पर रक्तदान किया जा सकता है लेकिन हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले महादानियों को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि रक्तदान इंसानियत को बढ़ावा देता है। रक्तदान कर हम सब राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं। रक्तदान ही महादान है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है। इसमें सभी को भाग लेना चाहिए।

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. कमर अब्बास ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, सचिव अमित कुमार पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, डा. मनोज वत्स, आईबी सिंह, अतुल सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, रवि सिंह आदि ने अतिथियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। 

शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं का उत्साह देखकर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू के गनर दीपक सिंह ने भी रक्तदान किया। महिलाओं में भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। चार महिलाओं का रक्त लेने से चिकित्सकों ने मना कर दिया। शिविर में रक्तदान करने वालों में रोटरी क्लब के स्वतंत्र कुमार पटेल, तहजीम फातमा, संतोष प्रजापति, अखिलेश कुमार सिंह, दीपमाला जायसवाल, चेतना साहू, अमित कुमार पांडेय, आशीष शुक्ला, श्वेताभ रंजन श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, दीपक सिंह, शिवांशु श्रीवास्तव, छाया सिंह, प्रियंका पांडेय, नीलम, आर कुमार, आशीष सहित 19 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को अमर उजाला की ओर से प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। 

रक्तदान शिविर में मेडिकल आफिसर डा. सायन दास, अली अहमद खान, लैब टेक्नीशियन हृदय कुमार कुशवाहा, आलोक मणि त्रिपाठी, शैलेश कुमार, साकेत कुमार प्रधान, चंद्र प्रकाश सिंह, अंकित राय, पंकज कुमार, दीक्षा राय, शालिनी मौर्य आदि ने ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने सहयोग किया। 

शिविर में सीडीओ आलोक सिंह, सीएमओ डा. ओपी सिंह, सीएमएस डा. एसके पांडेय, डीडीओ दयाराम, एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी, पत्रकार अनिल पांडेय, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंघानिया, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, रोटरी क्लब के श्यामबहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जयकिशन साहू, संजय बैंकर, नीलम सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, केके मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, प्रदीप सेठ, विशाल गुप्ता, अजय चौरसिया, एडवोकेट सुभाष शुक्ला, रजनीश शुक्ल मोनू, एडवोकेट रवींद्र विक्रम सिंह, स्वच्छ गोमती अभियान के संयोजक गौतम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share:

Related Articles:

0