000 मेरठ में 71 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
मेरठ में 71 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अमर उजाला मेरठ के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेरठ में दो स्थानों (मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, गढ़ रोड और कोटपाल हॉस्पिटल, पल्लवपुरम) पर सोमवार, 11 दिसंबर, 2017 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का संचालन सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया गया। इस दौरान कुल 71 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

एक व्यक्ति रक्तदान कर एक नहीं, बल्कि चार जिंदगियां बचा सकता है। दरअसल, एक यूनिट ब्लड से चार कंपोनेंट प्राप्त होते हैं, जो अलग-अलग बीमारियों में इस्तेमाल होते हैं। जिले में करीब 375 से ज्यादा छोटे-बड़े हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में हर रोज सैकड़ों मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है। कुछ मरीजों को समय पर खून मिल जाता है, जबकि कई ऐसे रह जाते हैं जिन्हें खून के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में आपका रक्तदान उनकी जान बचाने के काम आता है। अतुल कुमार 35वीं बार रक्तदान करने पहुुंचे। वहीं प्रतिभा ने भी शादी की 19वीं सालगिरह पर रक्तदान किया। 

ये कर सकते हैं रक्तदान:
1. उम्र 18 से 60 साल के बीच हो
2. हीमोग्लोबिन 12 ग्राम/डेसीलीटर हो
3. पल्स 50 से 100 प्रति मिनट हो
4. शरीर का वजन 45 किलोग्राम से कम न हो

ये करें रक्तदान से पहले:
1. आधा घंटा पहले किसी नशीली वस्तु, तंबाकू, सिगरेट का सेवन न करें।
2. अधिक चाय, काफी न पियें।
3. रक्तदान से पहले भरपूर नींद लें और आराम करें। बाद में भी आराम करें।

Share:

Related Articles:

0