अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 12 दिसम्बर, 2017 को प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह स्थित सुखराजी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का संचालन प्रातः 11 से दोपहर के 3 बजे तक किया गयाl इस दौरान 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl साथ ही रक्त की जांच भी की गईl
शिविर में मौजूद कोहडौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता सिन्हा ने महिलाओं की जांच करते हुए जरुरी सलाह दीl बेलखरनाथ सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बच्चों एवं बुजुर्गों के सवास्थ्य की जांच कीl शिविर में ज्यादातर मरीज नेत्र रोग से पीड़ित थेl इस दौरान करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गयाl मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को दवाएं देने के साथ ऑपरेशन कराने की सलाह दी गईl
स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा हुआ सभी डॉक्टर एक ही जगह मिल गये, इससे ग्रामीणजनों को काफी राहत मिली हैl शिविर में आने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा प्रसन्न थींl ये फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास हैl