000 कुमाऊं विश्वविद्यालय में 47 विद्यार्थियों ने किया महादान
कुमाऊं विश्वविद्यालय में 47 विद्यार्थियों ने किया महादान

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन विभाग के स्थापना दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 11 नवम्बर, 2017 को भीमताल (नैनीताल) में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुविवि द्वारा संचालित एमबीए, फार्मेसी और बायोटेक विभागों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर ‘देश के लिए महादान-मिलकर करें काम महान’ स्लोगन को चरितार्थ किया। रक्तदान शिविर के दौरान कुल 47 यूनिट रक्त जमा किया गया। इससे पहले नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गई। साथ ही नगर के लोगों को चार हजार कपड़े के बैग निशुल्क वितरित किए गए। रक्तदान शिविर को लेकर प्रबंध अध्ययन विभाग के छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह देखा गया।

स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ सुबह स्वच्छता जागरूकता रैली से किया गया। रैली प्रबंध अध्ययन विभाग परिसर से होते हुए मल्लीताल बाजार, गोरखपुर तिराहा, औद्योगिक क्षेत्र, ब्लाक रोड होते हुए वापस परिसर में पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने झील के आसपास और परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। दोपहर में एमबीए सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रबंध अध्ययन विभाग की ओर से क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों को चार हजार कपड़े के बैग निशुल्क बांटे गए। विभागाध्यक्ष प्रो. पीसी कविदयाल ने बताया कि एमबीए की छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग टोलियों में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पहुंचकर कपड़े के बैग बांटे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह सामान की खरीददारी करते वक्त पॉलीथिन के बैगों का उपयोग करने के बजाए कपड़े अथवा कागज के बैगों का उपयोग करें ताकि पर्यावरण और झील को प्रदूषण से बचाया जा सके।

मोहित ने 21वीं बार किया रक्तदान
अमर उजाला फाउंडेशन और प्रबंध अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल के अध्यक्ष मोहित साह ने भी रक्तदान किया। मोहित ने बताया कि इस शिविर को मिलाकर अब तक वह 21 बार रक्तदान कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 2009 में रक्तदान किया था। तभी से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष मेहरा ने पहली बार किया रक्तदान
शनिवार को भीमताल पहुंचे डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा को जब पता चला कि अमर उजाला फाउंडेशन और प्रबंध अध्ययन विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है तो वह भी प्रबंध अध्ययन विभाग में पहुंच गए। शिविर में पहुंचे मेहरा ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें इस बात को लेकर बेहद खुशी महसूस हो रही है कि उनका खून अब किसी की जान बचाने के काम में आएगा।

इन लोगों ने किया रक्तदान
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रगति त्रिवेदी, निधि काराकोटी, कल्पना जोशी, नवीन जोशी, अंकित भट्ट, मयंक कांडपाल, गौरव पांडे, रजनीश सिंह, दलीप नेगी, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या बिष्ट, दिपांशु चंद्रा, कार्तिक डोबाल, अमित नेगी, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप कुमार, सूरज जोशी, डा. तपन नैनवाल, गिरीश चंद्र भट्ट, अभिषेक मेहरा, मोहित साह, घनश्याम खड़का, अर्हन सिंह, मंजीत पंचपाल, निकिता साह, मोनिका आर्या, विवेक सिंह बिष्ट, अमन चंद्रा, कुनाल कुरिया, विवेक बधानी, प्रशांत चौरसिया, विपुल साह, संदीप रावत, तुशार रावत, मोनिका तिवारी, अभिषेक मेर, प्रताप सिंह अधिकारी, अंकित कांडपाल, नेहा मित्तल, मनमोहन तिवारी, शशांक जोशी, फैजान अहमद, शोभित गंगवार, हिमांशु बिष्ट, हिमांशु मेहरा, मोहिता पलड़िया शामिल थे।

इन्होंने किया शिविर को सफल बनाने में सहयोग
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कुविवि के प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पीसी कविदयाल, डा. अमित जोशी, डा. हितेश पंत, डा. सुनील कुमार, आशीष बिष्ट, डा. प्रतिभा पंत, अनीता, नरेद्र कुमार, मयंक पंत, गरिमा जोशी, उमा अधिकारी के अलावा जीसी भट्ट, रमेश तिवारी, नवीन जोशी, दलीप नेगी, कमला देवी, हरीश चंद्र आर्या, विनोद कुमार, किशनानंद शर्मा, धीरज कुमार, नीतू और मनोज कुमार रौतेला ने सहयोग किया।

 

 

Share:

Related Articles:

0