000 देहरादून में विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 707 लोगों के ह्रदय की मुफ्त जांच
देहरादून में आयोजित मुफ्त ह्रदय परीक्षण शिविर में पंजीकरण कराते लोग

अमर उजाला फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, इनरव्हील क्लब वेस्ट और दून संस्कृति की ओर से 19 व 20 दिसम्बर 2017 को देहरादून के जीएमएस रोड स्थित होटल सेफरॉन लीफ में दो दिवसीय निःशुल्क ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाl इस दो दिनी शिविर में कुल 707 लोगों के ह्रदय की मुफ्त जांच की गईl

शिविर में गुडगाँव स्थित मेदांता अस्पताल के सुपरस्पेशलिस्ट कॉर्डीऑलजिस्ट की टीम ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहले दिन 307 लोगों और दूसरे दिन 400 लोगों से बातचीत कर उनकी शंकाओं का समाधान कियाl इस दौरान शिविर में आने वाले सभी लोगों के रक्त की जांच, ईसीजी, फ्री ब्लड शुगर और ईएचओ आदि की जांच निःशुल्क की गईl

शिविर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए गीता भवन में ठहरने की व्यवस्था भी की गई हैl वहीँ शिविर के माध्यम से मेदांता अस्पताल, गुडगाँव में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इलाज में 25 फीसदी की छूट भी दी जाएगीl

Share:

Related Articles:

0