000 इलाहाबाद के करछना में हुआ 493 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
इलाहाबाद के करछना में हुआ 493 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 13 दिसम्बर, 2017 को इलाहाबाद (नैनी/भीरपुर) के करछना तहसील के पनासा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 493 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl 

शिविर का संचालन प्रातः 10 बजे से किया गयाl स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने फाउंडेशन के स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन अभियान की सराहना कीl शिविर में महिलाओं, बच्चों समेत गांव के हर उम्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलाl जिसमें उनके मधुमेह, हिमोग्लोबिन और अन्य सामान्य रोगों की जांच की गईl चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रहीl

Share:

Related Articles:

0