अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2017 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार, 5 नवम्बर, 2017 को 16 शहरों के 19 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस बार परीक्षार्थियों की उपस्थिति में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से बच्चे पहुंचने शुरू हो गए थे। कई जगह पर विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए दो जगह दो चरणों में परीक्षा करानी पड़ी। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई। एडमिट कार्ड ऑनलाइन भेजे गए थे। परीक्षा का परिणाम जल्द ही अमर उजाला और foundation.amarujala.com पर घोषित कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि इससे पहले 29 अक्तूबर को पहले चरण की परीक्षा 39 शहरों के 40 केंद्रों पर संपन्न हुई थी।
Related Articles:
- Film Mahotsav
- Adolescent Girls Campaign
- Atul Maheshwari Scholarship
- Dorilal Agrawal National Meritorious Scholarship for Specially Challenged Students
- Voter Campaign
0