000 प्रतापगढ़ में किया गया 400 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
प्रतापगढ़ में  किया गया 400 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 12 दिसम्बर, 2017 को प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह स्थित सुखराजी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का संचालन प्रातः 11 से दोपहर के 3 बजे तक किया गयाl इस दौरान 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl साथ ही रक्त की जांच भी की गईl

शिविर में मौजूद कोहडौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता सिन्हा ने महिलाओं की जांच करते हुए जरुरी सलाह दीl बेलखरनाथ सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बच्चों एवं बुजुर्गों के सवास्थ्य की जांच कीl शिविर में ज्यादातर मरीज नेत्र रोग से पीड़ित थेl इस दौरान करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गयाl मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को दवाएं देने के साथ ऑपरेशन कराने की सलाह दी गईl

स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा हुआ सभी डॉक्टर एक ही जगह मिल गये, इससे ग्रामीणजनों को काफी राहत मिली हैl शिविर में आने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा प्रसन्न थींl ये फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास हैl

 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।