000 झांकियों में झलका देशप्रेम, शहर की फिजाओं में गूंजा 'माँ तुझे प्रणाम'
झांकियों में झलका देशप्रेम, शहर की फिजाओं में गूंजा 'माँ तुझे प्रणाम'

15 अगस्त, 2017 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत कानपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली निकली गईl रैली में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान महादान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए झांकियां निकाली गईl व्यापारियों, कारोबारियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर झाकियों का भव्य स्वागत किया गयाl

इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। इस समय कानपुर शहर का नजारा कुछ अलग ही रहा। हर किसी की जुबां पर बस एक ही नारा रहा ‘मां तुझे प्रणाम’। यह सबकुछ हुआ ‘अमर उजाला’ की खास प्रस्तुति ‘मां तुझे प्रणाम’ रैली में। पिछले 14 वर्षों से निकल रही इस रैली की दूरी इस बार 37 किलोमीटर रही। रैली की शुरूआत सुबह 10 बजे मोतीझील से हुई। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, निवर्तमान महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, एडीजी अविनाश चंद्र, आईजी आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह सहित शहर की कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहेीीं।मोतीझील में ध्वजारोहण हुआ। अमर उजाला मां तुझे प्रणाम रैली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाई और रिश्ते-नातेदार भी शामिल रहे। अमर उजाला की ऐतिहासिक रैली में स्कूली बच्चों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के लोग भी शामिल हुए।

 

 

 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।