15 अगस्त, 2017 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत कानपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली निकली गईl रैली में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान महादान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए झांकियां निकाली गईl व्यापारियों, कारोबारियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर झाकियों का भव्य स्वागत किया गयाl
इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। इस समय कानपुर शहर का नजारा कुछ अलग ही रहा। हर किसी की जुबां पर बस एक ही नारा रहा ‘मां तुझे प्रणाम’। यह सबकुछ हुआ ‘अमर उजाला’ की खास प्रस्तुति ‘मां तुझे प्रणाम’ रैली में। पिछले 14 वर्षों से निकल रही इस रैली की दूरी इस बार 37 किलोमीटर रही। रैली की शुरूआत सुबह 10 बजे मोतीझील से हुई।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, निवर्तमान महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, एडीजी अविनाश चंद्र, आईजी आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह सहित शहर की कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहेीीं।मोतीझील में ध्वजारोहण हुआ। अमर उजाला मां तुझे प्रणाम रैली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाई और रिश्ते-नातेदार भी शामिल रहे। अमर उजाला की ऐतिहासिक रैली में स्कूली बच्चों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के लोग भी शामिल हुए।