00 थैलेसीमिया से पीड़ित वेद की मदद के लिए बढ़े हाथ, 3.10 लाख रुपये हुए जमा
थैलेसीमिया से पीड़ित वेद की मदद के लिए बढ़े हाथ, 3.10 लाख रुपये हुए जमा

आगरा में गंभीर अनुवांशिक रक्तरोग थैलेसीमिया से पीड़ित चार साल के मासूम वेद गर्ग की आर्थिक मदद के लिए दानवीरों ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए वेद को मदद की दरकार है। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। दानवीरों की मदद से अब तक 3.10 लाख रु जमा हुए हैं।

खेरागढ़ निवासी वेद गर्ग नौ माह की उम्र से थैलेसीमिया से पीड़ित है। दिल्ली के एम्स से वेद का उपचार चल रहा है। नियमित दवाइयां व रक्त चढ़ाया जा रहा है। जिनसे मासूम के शरीर में आयरन बढ़ रहा है। गुर्दे व अन्य अंगों पर दुष्प्रभाव हो सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि वेद का जीवन बचाने के लिए उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना होगा। यह ट्रांसप्लांट जयपुर स्थित ‘साउथ ईस्ट एशिया इंस्टीट्यूट फॉर थैलेसीमिया’ में होगा। ट्रांसप्लांट के लिए 10.90 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। वेद के पिता जितेंद्र्र गर्ग मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस पुनीत कार्य में मासूम की आर्थिक मदद के लिए आप भी सहयोगी बन सकते हैं।

यहां जमा करा सकते हैं सहायता राशि

यदि आप वेद की आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो सहायता राशि खाता संख्या- 0354101031176 (खाता धारक जितेंद्र गर्ग) आईएफसी कोड- सीएनआरबी0000354 में जमा करा सकते हैं। आप कैनरा बैंक के इस खाते में चेक, एनएफटी व डिजिटल माध्यम से भी सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। मदद करने वालों के नाम अमर उजाला में प्रकाशित किए जाएंगे।

ये लोग कर चुके हैं मदद

दर्शन लाल अरोड़ा- 11000, पवन कुमार- 11000, कुमारी सोना- 6000, अंजू जैन- 5100, विनोद कुमार- 5100, प्रभात मंगल- 5000, रमेश चंद बंसल- 5000, पंचशील शर्मा- 5000, सोमिल गर्ग- 5000, बीरेंद्र सिंह- 5000, रमेश चंद- 5000, भूषण वर्मा- 5000, जीसी मुलानी- 5000, राम प्रकाश, मीना शर्मा, रावू गर्ग, अनिल कुमार, रोहित जिंदल, मयंक अग्रवाल, संजय गोयल, प्रीति शर्मा, तनिष्क गुप्ता, मनोज कुमार, विपिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, ब्रजमोहन मित्तल ने भी सहायता राशि दी है।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।