गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे 'स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी' कार्यक्रम के तहत शनिवार, 29 सितम्बर को सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर के आस-पास सफाई की गईl इस दौरान करीब 400 किलो कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम को सौंपा गयाl
गो क्लीन गो ग्रीन संस्था के अध्यक्ष मनोज नेगी ने बताया कि एक और दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले 'स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी' सफाई के महा अभियान को लेकर लोग उत्साहित हैंl इस मुहिम में अभी तक शहर की अधिकतर संस्थाएं और विभिन्न वर्ग शामिल होने की सहमति दे चुके हैं। सभी के प्रयास का ही नतीजा है कि दो अक्टूबर को शहर की विभिन्न सड़कों से लगे 50 से अधिक स्थानों पर एक साथ सुबह छह बजे से सफाई की जाएगी। सफाई के बाद एकत्र कूड़े को ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नगर निगम ने स्वीकार कर ली है।