00 बड़े बदलाव की छोटी कहानियां।
बड़े बदलाव की छोटी कहानियां।

ग्रामीण भारत आज बाल विवाह के खतरों के प्रति जागरूक हो रहा है। अपनी बेहतरी की जिद ठाने गांव की किशोरियां आगे आकर अपना बाल विवाह रोकने के लिए मुखर हो रही हैं। इस बड़े बदलाव की छोटी-छोटी वीडियो कहानियों को सामने ला रही हैं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बलरामपुर की 150 स्मार्ट बेटियां। अमर उजाला डॉट कॉम पर बृहस्पतिवार से इन प्रेरक वीडियो कहानियों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

अपने गांव-समाज के लिए मिसाल बनने वाली बहादुर लड़कियों की यह वीडियो कथाएं उन्हीं गांव की लड़कियों ने अपने स्मार्टफोन से बनाई हैं। अमर उजाला फाउंडेशन ने यूनिसेफ, फ्रेंड, फिया फाउंडेशन और जेएमसी ने साथ मिलकर इन्हें सामने लाने का काम किया है। ये कथाएं हैं लड़कियों की जिद की, संवेदनशील भाई की मदद की, अपनी तकलीफ से समझदार बने माता और पिता की और समाज को नई दिशा देने के लिए फिक्रमंद नागरिकों की। इन कथाओं की मुख्य किरदार इन लड़कियों ने कसक, संकल्प, जिद और समझदारी के रोचक तालमेल से अपने जीवन को कई तरह से तराशा और संवारा है।

समाज के लिए मिसाल बनने वाली इन वीडियो कथाओं को आप नियमित रूप से अमर उजाला डॉटकाम पर देख सकते हैं।

रोज अपलोड होने वाली वीडियो स्टोरी देखने के लिए नीचे बने क्यूआर कोड को स्कैन करिए।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।