स्मार्ट बेटियां | मैं निरक्षर रहा लेकिन बच्चे काबिल बनकर ही शादी करेंगे | ग्रामीण भारत आज बाल विवाह के खतरों के प्रति जागरूक हो रहा है। अपनी बेहतरी की जिद ठाने गांव की किशोरियां आगे आकर अपना बाल विवाह रोकने के लिए मुखर हो रही हैं। इस बड़े बदलाव की छोटी-छोटी वीडियो कहानियों को सामने ला रही हैं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बलरामपुर की 150 स्मार्ट बेटियां।
- Home
- Videos
- Empowerment
- स्मार्ट बेटियां: बाल विवाह के खिलाफ सशक्तीकरण
- स्मार्ट बेटियां | मैं निरक्षर रहा लेकिन बच्चे काबिल बनकर ही शादी करेंगे