भदोही : सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में न केवल पुलिस सशक्त हुई बल्कि आम आदमी भी मजबूत हुआ है। अगर आपकी थाने में नहीं सुनी जाती तो आपके पास और विकल्प हैं। लेकिन, आम आदमी को भी चाहिए कि वह पुलिस को अपना मित्र समझे और सहयोग करे। तभी अपराध और भ्रष्टाचार से लड़ सकेंगे। ये बातें पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहीं। वह अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल महबूबपुर में पुलिस की पाठशाला को संबोधित कर रहे थे।
पुलिस कप्तान ने कहा कि छात्राएं खुद को कमजोर न समझें, शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को मजबूत करें और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें। यदि कहीं भी गलत होता है तो उसका विरोध करें। पुलिस हमेशा आपके साथ है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अधिकतम आठ मिनट में पुलिस की मदद पा सकते हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से सवाल पूछा। इसका जवाब देकर उन्होंने जिज्ञासाओं को शांत किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय और प्रबंधक चंदन सिंह ने एसपी को बुके देकर स्वागत किया। संचालन मीनाक्षी कुमारी ने किया। मुस्कान मौर्या, माहेनूर, अल्फिया, अनिष्का और स्नेहा ने स्वागत गान किया। आयोजन में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
