बांदा : ‘अमर उजाला’ फाउंडेशन के बैनर तले शहर के फात्मा गर्ल्स इंटर कालेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। यहां पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शोहदों या अराजकतत्व छेड़छाड़ करें तो सबसे पहले उनकी गाड़ी का नंबर नोट करें। उसके बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें। बालिकाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि गलत बात पर झुकें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें। छात्राओं द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के उपाधीक्षक ने जवाब दिए।
कोतवाली नगर सब इंस्पेक्टर मोनी निषाद ने कहा कि प्रत्येक कोतवाली और थानों में महिला हेल्प डेस्क है। यहां महिलाओं से संबंधित समस्याएं सुनी जाती हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी सहायता ली जा सकती है। प्रधानाचार्य राफिया खानम ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा से ही घर और समाज में बदलाव ला सकती हैं। शिक्षित महिला पीढ़ियों को संवार देती है। कांस्टेबल सीतू सिंह, वर्षा यादव आदि मौजूद रहे।