00 ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से नोएडा में आयोजित ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में तेजस्विनी और जूनियर वर्ग में नेहल सैनी ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसमें हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दो वर्ग थे। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग भेजीं। उल्लेखनीय है कि अमर उजाला फाउंडेशन ने इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र‘ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। बच्चे इन 70 वर्षों को कैसे देखते हैं। इसे ही पेंटिंग का विषय बनाया गया था। बच्चों ने एक से बढ़ कर ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पर अपनी अभिव्यक्ति दी, गणतंत्र को कई रूपों में प्रस्तुत किया। 

सीनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार (साइकिल) तेजस्विनी कपूर पुत्री नरेश कपूर, कक्षा- 8
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - हर्ष कुमार पुत्र अनिल, कक्षा- 8
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - दिव्या शर्मा पुत्री सुनील शर्मा, कक्षा- 11

सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
- रितिका यादव पुत्री हरवीर सिंह, कक्षा- 10
- श्रेष्ठ भाटी पुत्र आरके भाटी, कक्षा- 9
- शिवम पाल पुत्र रणवीर पाल, कक्षा- 8
- शिवम शर्मा पुत्र योगेश शर्मा, कक्षा- 8
- नीशू कौर पुत्री सतीश कुमार, कक्षा- 7
- नेहा कुशवाहा पुत्री मुन्ना लाल, कक्षा- 8
- ज्योति पुत्री बसंत लाल, कक्षा- 8
- विश्व भारती पुत्र- सुशील कुमार, कक्षा- 11
-समीक्षा पुत्री देवनाथ, कक्षा- 8
- मानसी मिश्रा पुत्री अर्जुन मिश्रा, कक्षा- 9

जूनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार (साइकिल) - नेहल सैनी पुत्र विष्णु प्रसाद सैनी, कक्षा- 6
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - मेरविन वाज पुत्र राहुल वाज, कक्षा- 4
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - अर्पित पाल पुत्र संजेश पाल, कक्षा- 5

सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
- कुवम पिपलानी पुत्र संजय पिपलानी, कक्षा- 3
- शौर्य पुत्र अमित, कक्षा- 5
- भूमि पुत्र विक्की, कक्षा- 6
- नमन पुत्र सतीश कुमार, कक्षा- 4
- रिया पुत्री यादव हरवीर सिंह, कक्षा- 3
- ऋषिता पुत्री अनूप कुमार, कक्षा- 6
- सौजन्य, कक्षा- 5
- सुहासिनी

Share:

Related Articles:

0