अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से नौनिहालों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए बुधवार, 31 जनवरी, 2018 को गोरखपुर के खजनी स्थित तीन प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को 210 स्वेटर वितरित किए गयेl स्वेटर वितरण की सूचना पाकर कई बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे और फाउंडेशन के मुहिम की सराहना कीl
प्राथमिक विद्यालय खजनी में 53, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में 100 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 57 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गयेl गौरतलब हो कि अमर उजाला फाउंडेशन अब तक गोरखपुर के 12 विद्यालयों में कुल 1008 स्वेटर वितरित कर चुका हैंl